Ad

Monday, September 10, 2018

हास्य / funy

साँसे अपनी रोक कर तुम्हे छूना
और छू कर ख़ुश हो जाना😍
इसी को😍😘
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कब्बड्डी कहते है😌
कभी कभी खेल भी लिया करो मोहब्बत के मरीज़ो हर समय शायरी की दुकान लगाये रहते हो   😂😬😂😂😂


*एक युवक ने सिगरेट का पैकेट  ख़रीदा
चेतावनी लिखी थी - धूम्रपान से दस्त हो सकते है। 😳😥
वापिस दुकान पर गया "ये कौन सा पेकेट दे दिया भाई  !!!??

वो कैंसर वाला ही दे"😠
😂😂😂


😜🦋🅰






नाई के आँख मे भी आंसू आ गए जब हमने कहा






बाल इतने छोटे कर दो की बीबी की हाथ मे न आये
😢😢



😜🦋🅰




"कर्म का फल" आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा,
पर
"सीताफल" अगले महीने से मिलना शुरू हो जाएगा।

~ *बाबूलाल सिंधी फ़्रूट वाला*😂😂😂😂😜😜



अरे फेसबुक की फर्जी एंजेल परियों
सामने आ जाओ
अब कानून भी तुम्हारे साथ खड़ा है😂😂

#Section377




ATM पर आज पैसे निकालने गया था
कार्ड swipe ही किया
-.-
कि , ATM के अंदर से पर्ची निकली
जिसपे
.
लिखा हुआ था
.
तेरी कसम भाई जहर खाने के भी
पैसे नही है😆😝

😂😂😂😂😂😂😂



मैं तो स्मार्ट फोन को उस दिन स्मार्ट मानूंगा, 😎
.
जब मैं चिल्लाऊंगा - फोन...!! कां गयो रै ?? 😒
.
.
.
और फोन आवाज लगायेगा- यांज तकीया का नीचे गानाे डाउनलोड करी रियो मालिक 😅 😜😅 😜


चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी , 🐭 🐱
दोनो लगे मिलने चोरी चोरी  , 😳
चूहा बोला  🐭
"आओ खेले आंख मिचौली ,"
बिल्ली चूहे को खा कर बोली
 🐱
"Jaanu sorry !

I Hate Love Story"... 😭 😭 😂😂




आज एक भाई साहब पेड़ पर उल्टा लटक रहे थे...

मैंने पूछा: किस खुशी में लटके हो भाई?

भाई ने कहा: सिरदर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में न चली जाए! 🤒🤒🤒🤒🤒🤒👀




दादी को “Bhagwat Geeta” पढ़ते देख
.
पोते ने अपनी माँ से पूछा,
.
मम्मी ये दादी कौन से परीक्षा की तैयारी कर रही हैं ???
.
माँ : बेटा, वो Final Year की तैयारी कर रही है…😂😂😂😂😂😂

सुबह घरवालो से 15 मिनट खरी खोटी सुनने के बाद..🙄

10 मिनट कस्टमर केअर वाली से बात की..

 तब  जाकर फिर से सेल्फ रेस्पेक्ट महसूस हुई!
😭😂😭

Friday, September 7, 2018

Dosti attitude shayari

 Dosti Status
sans-serif; font-size: 18px; line-height: 26px;"> Dosti Status Shayari - नमस्कार दोस्तों हमारे नए पोस्ट में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में आपको मिलेगे नए यारी और दोस्ती के attitude और खुबसूरत हिंदी status. दोस्ती एक ऐसी चीजे है जो कही से ख़रीदी नही जा सकती, किसी ने क्या खूब कहा है - " सपने टूट जाते है, अपने रूठ जाते है, ज़िंदगी में अक्सर ऐसे मोड़ आते है, मगर जब साथ हो दोस्तो का तो, राहो के काँटे भी फूल बन जाते है. " दोस्तों ऐसे ही कुछ खास Dosti और Yaari पर बनी शायरी और status का collection हम लेकर आए है. जिन्हें आप Facebook, Whatsapp और इंटरनेट पर किसी भी सोशल मीडिया साईट पर डाल सकते है. और अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे. Shayari - नमस्कार दोस्तों हमारे नए पोस्ट में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में आपको मिलेगे नए यारी और दोस्ती के attitude और खुबसूरत हिंदी status. दोस्ती एक ऐसी चीजे है जो कही से ख़रीदी नही जा सकती, किसी ने क्या खूब कहा है - " सपने टूट जाते है, अपने रूठ जाते है, ज़िंदगी में अक्सर ऐसे मोड़ आते है, मगर जब साथ हो दोस्तो का तो, राहो के काँटे भी फूल बन जाते है.color: #151515; font-family: "source sans pro" , sans-serif; font-size: 18px; line-height: 26px;"> " दोस्तों ऐसे ही कुछ खास Dosti और Yaari पर बनी शायरी और status का collection हम लेकर आए है. जिन्हें आप Facebook, Whatsapp और इंटरनेट पर किसी भी सोशल मीडिया साईट पर डाल सकते है. और अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.


®.    सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते, ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे.!!

*दोस्तों* *कही हजार/पाँच सौ के नोट की* *तरह बदल मत जाना* *दोस्ती बनाये रखना*

दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज। कृष्ण के आलावा कोनसी दौलत थी सुदामा के पास।



जहा मोहब्बत छूट जाये… वहा दोस्ती सहारा बनती है


हमें “दुनियादारी” तो नहीं आती हैं, पर इतना ज़रूर मालूम हैं के……. दोस्ती के लिए, “सच्ची यारी” कैसे निभायी जाती हैं..


मेरे दोस्त… छोटी सी बात पर, नाराज़ मत होना, भूल हो जाए तो माफ़ कर देना. नाराज़ तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे, क्यूँ की ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे


जलते है मेरे दुश्मन मुझसे, क्यूंकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं भाई मानते है !


वो गिलास ही क्या जिसमें ड्रिंक छूट जाए , और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये


मैं तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ ए-मेरे दोस्त.. तुझे टूटा हुआ देखकर मैं खुद भी टूट जाता हुं


जिंदगी हमे कई बेहतरीन दोस्त दे सकती लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन जिंदगी दे सकते है


So this was our precious collection ofFriendship day quotes and Dosti Status for your special friends. hope you liked reading 
Please check in

Tuesday, September 4, 2018

उपदेशात्मक श्लोक संग्रह










आस्ते भग आसीनस्योर्ध्वस्तिष्ठति तिष्ठतः । शेते 
निपद्यमानस्य चराति चरतो भगश्चरैवेति ॥






 भावार्थ :

जो मनुष्य बैठा रहता है, उसका सौभाग्य (भग) भी रुका रहता है । जो उठ खड़ा होता है उसका सौभाग्य भी उसी प्रकार उठता है । जो पड़ा या लेटा रहता है उसका सौभाग्य भी सो जाता है । और जो विचरण में लगता है उसका सौभाग्य भी चलने लगता है । इसलिए तुम विचरण ही करते रहो ।


न दैवमपि सञ्चित्य त्यजेदुद्योगमात्मनः । अनुद्योगेन कस्तैलं तिलेभ्यः प्राप्तुमर्हति ॥






 भावार्थ :

दैव यानी भाग्य का विचार करके व्यक्ति को कार्य-संपादन का अपना प्रयास त्याग नहीं देना चाहिए । भला समुचित प्रयास के बिना कौन तिलों से तेल प्राप्त कर सकता है ?


वाक्सायका वदनान्निष्पतन्ति यैराहतः शोचन्ति रात्र्यहानि । परस्य नामर्मसु ते पतन्ति तान् पण्डितो नावसृजेत परेषु ॥






 भावार्थ :

कठोर वचन रूपी बाण दुर्जन लोगों के मुख से निकलते ही हैं, और उनसे आहत होकर अन्य जन रातदिन शोक एवं चिंता के घिर जाते हैं । स्मरण रहे कि ये वाग्वाण दूसरे के अमर्म यानी संवेदनाशून्य अंग पर नहीं गिरते, अतः समझदार व्यक्ति ऐसे वचन दूसरों के प्रति न बोले ।


अबुद्धिमाश्रितानां तु क्षन्तव्यमपराधिनाम् । न हि सर्वत्र पाण्डित्यं सुलभं पुरुषेण वै ॥






 भावार्थ :

अनजाने में जिन्होंने अपराध किया हो उनका अपराध क्षमा किया जाना चाहिए, क्योंकि हर मौके या स्थान पर समझदारी मनुष्य का साथ दे जाए ऐसा हो नहीं पाता है । भूल हो जाना असामान्य नहीं, अतः भूलवश हो गये अनुचित कार्य को क्षम्य माना जाना चाहिए ।


नाङ्गुल्या कारयेत् किञ्चिद् दक्षिणेन तु सादरम् । समस्तेनैव हस्तेन मार्गमप्येवमादिशेत् ॥






 भावार्थ :

रास्ते के बारे में पूछने वाले पथिक को उंगली के इशारे से संकेत नहीं देना चाहिए, बल्कि समूचे दाहिने हाथ को धीरे-से समुचित दिशा की ओर उठाते हुए आदर के साथ रास्ता दिखाना चाहिए ।


अथ चेद् बुद्धिजं कृत्वा ब्रूयुस्ते तदबुद्धिजम् । पापान् स्वल्पेऽपि तान् हन्यादपराधे तथानृजून् ॥






 भावार्थ :

अब यदि बुद्धि प्रयोग से यानी सोच-समझकर अपराध करने के बाद वे तुमसे कहें कि अनजाने में ऐसा हो गया है, तो ऐसे मृथ्याचारियों को थोड़े-से अपराध के लिए भी दण्डित किया जाना चाहिए ।


मंगलमय श्लोक संग्रह

इह लोके हि धनिनां परोऽपि स्वजनायते । स्वजनोऽपि दरिद्राणां सर्वदा दुर्जनायते ॥
       अर्थात
            इस संसार में धनिकों के लिए पराया व्यक्ति भी अपना हो जाता है और निर्धनों के मामले में तो अपने लोग भी दुर्जन हो जाते हैं ।




मङ्गलं भगवान् विष्णुः मङ्गलं गरूडध्वजः । मङ्गलं पुण्डरीकाक्षः मंगलायतनो हरिः ॥
 भावार्थ भगवान् विष्णु मंगल हैं, गरुड वाहन वाले मंगल हैं, कमल के समान नेत्र वाले मंगल हैं, हरि मंगल के भंडार हैं । मंगल अर्थात् जो मंगलमय हैं, शुभ हैं, कल्याणप्रद हैं ।


नैकयान्यस्त्रिया कुर्याद् यानं शयनमासनम् । लोकाप्रासादकं सर्वं दृष्ट्वा पृष्ट्वा च वर्जयेत् ॥
 भावार्थ :
अकेली परायी स्त्री के साथ-साथ वाहन पर बैठने, लेटने और आसन ग्रहण करने का कार्य न करे । गौर से देखकर तथा औरों से पूछकर उन बातों से बचे जो आम लोगों को अप्रिय लगती हों



यः समुत्पतितं क्रोधं क्षमयैव निरस्यति । यथोरगस्त्वचं जीर्णां स वै पुरुष उच्यते ॥
 भावार्थ :
जिस प्रकार सांप अपनी जीर्ण-शीर्ण हो चुकी त्वचा को शरीर से उतार फेंकता है, उसी प्रकार अपने सिर पर चढ़े क्रोध को क्षमाभाव के साथ छोड़ देता है वही वास्तव में पुरुष है, यानी गुणों का धनी श्लाघ्य व्यक्ति है ।


वाच्यावाच्यं प्रकुपितो न विजानाति कर्हिचित् । नाकार्यमस्ति क्रुद्धस्य नावाच्यं विद्यते क्वचित् ॥
 भावार्थ :
गुस्से से भरा मनुष्य को किसी भी समय क्या कहना चाहिए और क्या नहीं का ज्ञान नहीं रहता है । ऐसे व्यक्ति के लिए कुछ भी अकार्य नहीं होता है और न ही कहीं अवाच्य रह जाता है ।


न बाहूत्क्षेपकं कञ्चिच्छब्दयेदल्पसम्भ्रमे । अच्छटादि तु कर्तव्यमन्यथा स्यादसंवृतः ॥
 भावार्थ :
उतावली में भी जोर-जोर से हाथ उठाकर तथा ऊंची आवाज देकर किसी को न पुकारे । चुटकी या उसी प्रकार की हल्की आवाज देनी चाहिए । ऐसा न करने पर व्यक्ति का असंयमित होना समझा जाना चाहिए ।


हीयते हि मतिस्तात् , हीनैः सह समागतात् । समैस्च समतामेति , विशिष्टैश्च विशिष्टितम् ॥
 भावार्थ :
हीन लोगों की संगति से अपनी भी बुद्धि हीन हो जाती है , समान लोगों के साथ रहने से समान बनी रहती है और विशिष्ट लोगों की संगति से विशिष्ट हो जाती है ।


यानि कानि च मित्राणि, कृतानि शतानि च । पश्य मूषकमित्रेण , कपोता: मुक्तबन्धना:॥
 भावार्थ :
जो कोई भी हों , सैकडो मित्र बनाने चाहिये । देखो, मित्र चूहे की सहायता से कबूतर जाल के बन्धन से मुक्त हो गये थे ।


नाभिनन्देत मरणं नाभिनन्देत जीवितम् । कालमेव प्रतीक्षेत निदेशं भृतको यथा॥
 भावार्थ :
संन्यासी न तो मृत्यु की इच्छा करता है और न ही जीवित रहने की कामना । वह बस समय की प्रतीक्षा करता है जैसे कि सेवक अपने स्वामी के निदेशों का ।



Positive thinking / सकारात्मक विचार





क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के समान है; इसमें आप ही जलते हैं - गौतम बुद्ध


“हम सभी इस दुनिया मैं किसी विशेष कारण से हैं...अपने बीते हुए कल का कैदी बनना छोड़िये, अपने भविष्य के निर्माता बनिए - रॉबिन शर्मा


व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित होता है, वह जो सोचता है वही बन जाता है - महात्मा गाँधी

प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है..ये आप ही के कर्मों से आती है - दलाई लामा


जिसमे आत्मविश्वास नहीं उसमे अन्य चीजों के प्रति विश्वास कैसे उत्पन्न हो सकता हे? - स्वामी विवेकानंद


इंतज़ार करने वालों को उतना ही मिलता हे जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं - अब्दुल कलम आज़ाद


हमें बीते हुए समय के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए, बुधिमान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं - चाणक्य


जीवन मैं ज़्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं हे, पर जो रिश्ते हैं उनमैं जीवन होना ज़रूरी हे - स्वामी विवेकानंद

हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं , यदि हम उन्हें पूर्ण करने का साहस दिखाएं तो - वाल्ट डिज़नील

अगर आपने हवाई किले बना रखें हैं, तो आपका काम बेकार नहीं जाना चाहिए; बस अब आप उनके नीचे नींव डाल दीजिये - हेन्री डविद थरो


जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की - अल्बर्ट आइंस्टीन

Inspiration hindi status


Best inspiration status


1 ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।


2अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, 
तू जरा हिम्मत तो कर। 
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, 
तू ज़रा कोशिश तो कर। 

4 आंधियाँ सदा चलती नहीं, 
मुश्किलें सदा रहती नहीं। 
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, 
बस 
तू ज़रा कोशिश तो कर। 

5 कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।



मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं;
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं;
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की;
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।





Sad status hindi



तेरे बिना में ये दुनिया छोड तो दूं ,
पर उसका दिल कैसे दुखा दुं ,
जो रोज दरवाजे पर खडी केहती हे ;
 “बेटा घर जल्दी आ जाना “


कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे
तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं
वादा नही करता…….. ।।




 पी है शराब हर गली की दुकान से,
दोस्ती सी हो गयी है शराब की जाम से ;
गुज़रे है हम कुछ ऐसे मुकाम से,
की आँखें भर आती है मोहब्बत के नाम से..!



 तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ ..!!



 उसे किस्मत समझ कर सीने से
लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर
नहीं लगती…!!



 नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है ।



वक़्त बदलता है हालात बदल जाते हैं,
ये सब देख कर जज़्बात बदल जाते हैंये कुछ नही बस वक़्त का तक़ाज़ा है दोस्तो,
कभी हम तो कभी आप बदल जाते हैं.



तू रूठा रूठा सा लगता है
कोई तरकीब बता मनाने की ,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा ;
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..।



लगता है माँ-बाप ने बचपन में खिलौने
नही दिलाये होंगे……
.


.
तभी तो बड़ी होके पगली हमारे दिल
से खेल गयी……!!



 आज़मा ले मुझको थोडा और, ए खुदा…तेरा “बंदा” बस बिखरा हैं अब तक, टूटा नही..!!