Ad

Tuesday, September 4, 2018

Inspiration hindi status


Best inspiration status


1 ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते।


2अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, 
तू जरा हिम्मत तो कर। 
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, 
तू ज़रा कोशिश तो कर। 

4 आंधियाँ सदा चलती नहीं, 
मुश्किलें सदा रहती नहीं। 
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, 
बस 
तू ज़रा कोशिश तो कर। 

5 कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।



मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं;
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं;
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की;
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।





No comments: